पुलिस ने की जनता से अपील, आचार संहिता लागू, वाहन से सायरन, हूटर या राजनैतिक नंबर प्लेट हटवा ले

Published on -

BHOPAL POLICE NEWS : आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है, पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के पश्चात ऐसे व्यक्तियों जिन्होनें अपने वाहनों के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि अनाधिकृत रूप से लिखवा या लगा रखे हैं। जो मोटरयान नियमों के अनुरूप नहीं है। वाहन स्वामी एवं चालक द्वारा उपरोक्त की गई कार्यवाही अनाधिकृत एवं अवैध है। चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता में जारी निर्देशों के पालन हेतु ऐसे वाहन स्वामी/चालक जिनके वाहन के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि लिखवा या लगा रखे हैं। वो अविलंब हटवा ले तथा नम्बर प्लेट को ठीक करवा ले अन्यथा पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम के प्रावधान के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

आम जनता से अनुरोध 
नगरीय पुलिस भोपाल का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर, यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News