5 हजार लीटर शराब, 77 हथियार और 1300 आरोपी रोज पकड़ रही पुलिस

Published on -

भोपाल। प्रदेश में पुलिस धरपकड़ कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाईमें रोजाना करीब 5 हजार लीटर अवैध शराब, 77 हथियार रोज पकड़े जा रहे हैं। जबकि 1300 आरोपियों को रोज पकड़ा जा रहा है। पुलिस ने डेढ़ महीने के भीतर ताबड़तोड़ कार्रइर्वा की है। 

जानकारी के अनुसार इस अवधि में पुलिस ने 3 हजार 483 अवैध हथियार और 1300 से ज्यादा कारतूस जब्त किए हैं। 4 करोड़ 91 लाख रूपये कीमत की 2 लाख 14 हजार 143 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इसके अलावा लगभग 6 करोड़ 58 लाख 56 हजार रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ मसलन गांजा, स्मैक, डोडा चूरा, ब्राउन शुगर, अफीम, नशीली दवाईयां इत्यादि का जखीरा जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकार की आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त 25 हजार 844 आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है। साथ ही 32 हजार 919 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

प्रदेश भर में चल रहा है अभियान 

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक पदार्थों की जब्ती और अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिये पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने जीरो टोलरेंस के सिद्धांत के आधार पर अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है। उन्होने साफ किया है अपराधियों के साथ कोई रियायत नहीं हो।

32,919 आरोपियों पर प्रतिबंधन

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के मकसद से चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले डेढ़ माह की अवधि में पुलिस द्वारा प्रदेश भर में 32 हजार 919 आदतन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्?मक कार्रवाई की गई है। जिसमें भा.द.वि. की धारा 110 के तहत 20 हजार 246 आरोपियों व धारा 151 के तहत 11 हजार 498 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही 1137 आदतन अपराधियों को जिला बदर और 38 आरोपियों पर रासुका लगाई गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News