Police Transfer List MP : लगभग 200 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले, जारी हुई लिस्ट, पढ़ें खबर

Amit Sengar
Published on -

Police Transfer List MP : विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में तबादले जारी है प्रादेशिक स्तर के तबादलों के साथ-साथ जिला स्तर पर भी विभाग प्रमुख प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कर्मचारियों – अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नगरीय इंदौर की तरफ से जारी आदेश में 175 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है, इसमें पुलिस आरक्षक और कार्यवाहक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।

यहाँ देखें सूची

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”530646″ /]


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News