Police Transfer List MP : विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में तबादले जारी है प्रादेशिक स्तर के तबादलों के साथ-साथ जिला स्तर पर भी विभाग प्रमुख प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कर्मचारियों – अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर रहे हैं।
बता दें कि सोमवार को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नगरीय इंदौर की तरफ से जारी आदेश में 175 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है, इसमें पुलिस आरक्षक और कार्यवाहक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक, उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं।
यहाँ देखें सूची
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”530646″ /]