दिग्विजय सिंह के गद्दारी वाले बयान पर गरमाई सियासत, अब बीजेपी ने बोला हमला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाए है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और दुर्गश केसवानी ने यह प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि श्रीमान दिग्विजय सिंह जी आपके परिवार की ग़द्दारी से इतिहास भरा हुआ है। साहस है तो इन बिंदुओं के उत्तर दे।

विवाह समारोह में शामिल अमेरिकन नागरिक निकला कोरोना पॉजिटव, मचा हड़कंप

दरअसल कुछ दिनों पहले एक राघोगढ़ राजघराने से ताल्लुक रखने वाले दिग्विजय सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से लाभ उठाया और बाद में भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने पैसे देकर हमारे विधायकों को भी अपने साथ कर लिया. इतिहास गद्दारों को कभी माफ नहीं करेगा। आने वाली पीढ़िया इन विश्वासघातियों को याद रखेंगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब भी झांसी की रानी की बात आती है तो सिंधिया परिवार का नाम आता है या नहीं (धोखा देने के लिए)? अगर उन्होंने यानी उस समय के सिंधिया शासकों ने पानीपत की लड़ाई में हिंदू राजाओं का साथ दिया होता तो अहमद शाह अब्दाली पानीपत की लड़ाई हार जाता। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गद्दारी नहीं की होती तो आज भी मध्य प्रदेश में हमारी सरकार होती।’


About Author
Avatar

Harpreet Kaur