बिजली कंपनी ने रिटायर्ड अफसरों से वापसी मांगी सिम

Published on -

भोपाल। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक फरमान जारी कर रिटायर्ड अफसरों से मोबाइल नंबर की सिम वापस मांगी है जो उन्हें कंपनी द्वारा करीब 8-9 साल पहले आवंटित की थी। खास बात यह है कि उस समय बीएसएनएल की सीयूजी सिम पद के आधार पर न आवंटित करते हुए अधिकारी के नाम पर आवंटित की थी। इस वजह से रिटायर्ड अफसरों ने सिम को वापस लौटाया भी नहीं है। अब मध्य क्षेत्र कंपनी के एमडी संजय गोयल ने पत्र जारी कर रिटायर्ड अफसरों से सिम लौटाने को कहा है। 

अब रिटायर्ड अफसर सिम लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं। क्योंकि कंपनी द्वारा दिए गए नंबर को उन्होंने बैंक खाते, आधार समेत अन्य जरूरी जगह दर्ज कराया गया है। इन अफसरों का यह भी तर्क है कि कंपनी ने सिम पद के आधार पर आवंटित नहीं की थी, बल्कि अधिकारी के नाम से आवंटित की थी। जिस वजह से सिम व्यक्ति के नाम पर ही आवंटित की जाना चाहिए। ग्वालियर रीजन में हाल ही में एक पत्र रिटायर्ड अफसर अशोक दीक्षित को लिखा गया है। जिसमें उनसे सिम वापस मांगी गई है। यहां बता दें कि सभी बिजली कंपनियों ने अफसरों को सिम आवंटित की थी, लेकिन मध्य क्षेत्र कंपनी ने पद के आधार पर आवंटित न करते हुए व्यक्ति के नाम पर दी थी। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News