Pulwama Martyrs Homage: पुलवामा शहीदों की चौथी बरसी पर सीआरपीएफ केंपस बंगरसिया भोपाल मैं एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” का आयोजन प्रेस नेटवर्क फ़ॉर वेलफेयर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सीआरपीएफ के आईजी जसवीर सिंह संधू ने कहा कि पुलवामा अटैक से पूरे देश में CRPF को पहचान मिली और देश भर में आमजन भी CRPF जानने लगा बल्कि उसके लिए उसका सम्मान भी बहुत ज्यादा बढ़ गया।
![Pulwama Martyrs Homage : पुलवामा शहीदों की चौथी बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/02/mpbreaking13868113.jpeg)
श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल जलाकर किया गया शोक प्रदर्शित
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित CRPF परिवार के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल जलाकर शोक प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा अर्चना खरे एवं साथियों के द्वारा देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन दीपक सक्सेना द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रेस नेटवर्क फोर वेलफेयर के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सचिव सुनील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अभिषेक खरे एवं कोषाध्यक्ष अंशुमन खरे उपस्थित रहे।