भोपाल में 23, 24 और 25 जून को पल्स पोलियो टीकाकरण

25 जून से 27 अगस्त तक दस्तक अभियान चलेगा।

Avatar
Published on -
BHOPAL NEWS : भोपाल में 23 – 24 एवं 25 जून को पल्स पोलियो टीकाकरण एवं 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक दस्तक अभियान आयोजित किया जायेगा। दस्तक अभियान के तहत 05 वर्ष तक के बच्चों की चिकित्सीय जाँच कर त्वरित प्रबंधन / रेफरल तथा पल्स पोलियो टीकाकरण के अंतर्गत पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। 23 जून को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Immunization Day) होगा।
कलेक्टर ने दिए निर्देश 
इस संबंध में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, अनुविभागीय चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है। वे अपने-अपने वृत्त में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर महत्वपूर्ण गतिविधियों की सघन कार्ययोजना बनाकर इनका सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
दिए निर्देश 
बैठकों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र), नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी, ए.एच.ओ., अन्य संबंधित अधिकारी (शहरी क्षेत्र), क्षेत्र की शासकीय व निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक, महिला बाल विकास के सी.डी.पी.ओ. एवं सुपरवाईजर, सामाजिक न्याय विभाग के प्रतिनिधि, पुलिस एवं वन विभाग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News