मध्य प्रदेश की इन सीटों पर राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैली

Published on -

भोपाल। लोकसभा चुनाव का पहला चरण सोमवार को संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए प्रदेश में बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को प्रदेश में ताबड़तोड़ रैली करेंगे। वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं भी करेंगे। मंगलवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के अनुसार राहुल 30 अप्रैल को विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर जतारा पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गांधी इसके उपरांत दमोह जिले के पथरिया और पन्ना जिले के अमानगंज में चुनावी सभा संबोधित करने के बाद खजुराहो होते हुए वापस लौट जाएंगे। वह बुधवार यानी एक मई को होशंगाबाद जिले के पिपरिया में चुनावी सभा लेंगे। वे तीन मई को रीवा जिले में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभाओं की तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News