भोपाल के बैरागढ़ में रेल्वे फाटक गिरा, लोग घायल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के बैरागढ़ इलाके में रेल्वे फाटक खोलते समय नीचे आ गिरा, घटना देर शाम की बताई जा रही है, मौके पर मौजूद लोगों की माने तो फाटक को जैसे ही खोला गया, फाटक नीचे गिर गया, इस दौरान फाटक की चपेट में आने से करीबन 5 से 6 लोग घायल हो गए, हालांकि मौके पर मौजूद भीड़ घायलों को तुरंत लेकर अस्पताल दौड़ी, जहां उनका इलाज जारी है, बताया जा रहा है कि एक घायल के सीने में गंभीर चोट आई है।

यह भी पढ़ें… 18 वर्षीय छात्र ने किया सुसाइड, कारण जानकर हर कोई हैरान, पुलिस की जांच जारी। 

हादसा उस वक़्त हुआ जब फाटक से मालगाड़ी ट्रेन गुजरी थी और फाटक को बंद किया गया था, ट्रेन गुजरने के बाद फाटक को खोला जा रहा था, तभी अचानक 8 फीट खुल चुके फाटक के पैनल खराब हो गए, और फिर देखते ही देखते  फाटक अचानक जोरदार आवाज के साथ नीचे आ गिरा, और फाटक की चपेट में रेलपांतों से कुछ दूरी पर खड़े लोग आ गए, घायलों का इलाज जारी है। घटना की जानकारी रेल्वे के अधिकारियों को दे दी गई है। फाटक गिरने की जांच के आदेश दे दिए गए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur