भोपाल में तेज़ गरज चमक के साथ बारिश

weather-update-of-madhya-pradesh-rain-stop-

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में मौसम (weather) ने फिर करवट ली है और रविवार रात दस बजे से तेज़ बारिश (rains) शुरू हो गई। आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ ही तेज़ बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने पहले ही 1 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी।

आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में चक्रवात का घेरा बनने से रविवार को मौसम में पहले ही ठंडक घुल गई थी और बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन पर मौसम में इसी तरह का उतार चढ़ाव देखा जाएगा। महाराष्ट्र तथा राजस्थान पर बने सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में उसका असर हो रहा है और एक  बार फिर गर्मी के दस्तक देते ही फिज़ा में ठंडक घुल गई है। लेकिन इस बेमौसम की बारिश के कारण किसानों (farmers) की चिंता बढ़ गई है, अगर बारिश ज्यादा हुई तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। इससे पहले भी रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, चंबल संभाग में बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News