रजनीश श्रीवास्तव को हटाया, राजेश बहुगुणा बने नए आबकारी आयुक्त

Published on -

भोपाल। राज्य शासन ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है| राजेश बहुगुणा प्रदेश के नए आबकारी आयुक्त बनाये गए हैं| राज्‍य शासन द्वारा बुधवार शाम को रजनीश श्रीवास्तव की जगह राजेश बहुगुणा की नियुक्ति के आदेश जारी किये गए हैं। राजेश बहुगुणा इससे पहले जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर का पद संभाल रहे थे। वहीं आबकारी आयुक्त रहे रजनीश श्रीवास्‍तव को अब मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News