राज्य रानी एक्सप्रेस मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट

यह गाड़ी दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। 

ट्रेन 4

BHOPAL NEWS : गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर  तक पूर्व में सागर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मकरोनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

सागर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजीनेट करने का निर्णय

इसी प्रकार पूर्व में गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024 से 14.09.2024 तक सागर रेलवे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजीनेट करने का निर्णय लिया गया था जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मकरोनिया स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। यह गाड़ी दमोह और मकरोनिया स्टेशन के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News