प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के लिए गडकरी से मिले राकेश

भोपाल। भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने जबलपुर में प्रस्तावित प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर तथा 112 कि.मी. लंबी ग्रेटर रिंग रोड एवं पानउमरिया खितौला में रेल ओव्हर ब्रिज के संबंध में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। खास बात यह है कि इस दौरान मप्र के मुख्य सचिव एवं लोनिवि एवं एमपीआरडी के अधिकारी मौजूद थे। 

गडकरी ने इसी साल 22 फरवरी 2019 को जबलपुर में  प्रस्तावित फ्लाईओवर का विधिवत् भूमिपूजन किया गया था। इस दौरान प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे। भूमिपूजन के बाद ही आश्चर्यजनक रूप से निर्माण कंपनी मेसर्स रंजीत बिल्डकॉन के द्वारा निर्माण कार्य करने से इंकार कर दिया गया और प्रदेश सरकार द्वारा कम्पनी की सुरक्षा जमा राशि को भी सीज कर दिया गया। सिंह ने गडकरी को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वाग्रह के कारण केन्द्रीय मंत्री द्वारा किये गए भूमिपूजन के बाद भी परियोजनाओं की प्रारंभ न कर क्या संदेश देना चाहती है। गडकरी ने कहा कि उक्त सभी परियोजनाओं के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से उनकी विस्तृत चर्चा हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि शेष आवश्यक औपचारिकताओं को यथा शीघ्र पूरा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News