भोपाल| लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है| बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े| अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद दिया है| वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि तीन तलाक कानून मुस्लिम बहनों की जिंदगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगा|
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति के बलबूते संसद के दोनों सदनों से पारित होकर कानून बनने जा रहा तीन तलाक विधेयक मुस्लिम महिलाओं की जिन्दगी में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगा। वे भी अब अन्य महिलाओं की तरह अपने जीवन को बिना किसी दबाव और कुरीति के जी सकेंगी।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के अपने मूलमंत्र पर आगे बढ़ते हुए माननीय मोदी जी की सरकार ने यह ऐतिहासिक कार्य किया है। 30 जुलाई 2019 का दिन तीन तलाक से भयग्रस्त होकर जीवन जी रही मुस्लिम महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लेकर आया है।