राजधानी में दसवीं की छात्रा से चाकू की नोक पर दुष्कर्म

Published on -

भोपाल। राजधानी में दसवीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग किशोरी के साथ में घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वादरात को पड़ोस में रहने वाले युवक ने चाकू की नोक पर अंजाम दिया है। घटना के समय लड़की घर में अकेली थी। मां-पिता के लौटने पर उसने मामले की जानकारी उन्हें दी। तब बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया 16 साल की नाबालिग धोली खदान के पास कोलार में रहती है। वह कक्षा दसवीं में पढ़ती है। नाबालिग ने शिकायत की कि उसके माता-पिता 11 अप्रैल की दोपहर मजदूरी करने गए थे। घर पर वह अपने छोटे भाई के साथ थी। इस दौरान दोपहर में पड़ोस में रहने वाला बिट्टू अहिरवार उसके घर पहुंचा था। आरोपी ने पीडि़ता के भाई को दूध का पैकेट लाने के लिए पैसे दिए। नाबालिग का भाई दूध लेने चला गया था। इधर नाबालिग को अकेला देखकर बदमाश उसे चाकू दिखाकर अंदर के कमरे में ले गया था, वहां गले पर चाकू अड़ाकर उससे दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे कहा था कि यदि माता-पिता या पुलिस को शिकायत की तो परिवार समेत जान से खत्म कर देगा। वहीं परिजनों के लौटते ही किशोरी ने मामले की जानकारी दी। जिसके बाद में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया गया। टीआई का कहना है कि आरोपी के निवास में दबिश दी गई थी। जहां से वह फरार हो चुका है। जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News