मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी, एक्टिव केस 190, पाज़िटिविटी रेट घटकर 3.5, सिर्फ 9 नये मामलें आए सामने

MP COVID 19-मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी ने लोगों को राहत दी है, पिछले 24 घंटे में सिर्फ 9 पाज़िटिव केस सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस 190 रह गए है, वही पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पाज़िटिव प्रकरणों का प्रतिशत घटकर 3.5 रह गया है, फिलहाल यह खबर सुकून देने वाली है, वही प्रदेश में ज्यादातर जिलों में कोरोना के मामलें शून्य हो गए है, भोपाल शहर में फिलहाल 61 एक्टिव केस है वही ग्वालियर में 21, इंदौर में 38,जबलपुर में 29,खंडवा में 5, राजगढ़ में 10, रायसेन में 2, सागर में 5,सतना में 2,सीहोर में 3,सिंगरौली में 1,उज्जैन में 8, आगर मालवा में 2 एक्टिव केस है।

पिछले 24 घंटे में मामले 

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 3-3 मामलें भोपाल और ग्वालियर में सामने आए है वही सिर्फ 1-1 इंदौर,जबलपुर और उज्जैन में मिले है, फिलहाल कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन चिकित्सकों की माने तो लोग  लापरवाही न बरते, घर से बाहर के लिए निकले तो मास्क जरूर लगाए।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी, एक्टिव केस 190, पाज़िटिविटी रेट घटकर 3.5, सिर्फ 9 नये मामलें आए सामने


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News