भोपाल| रेरा प्राधिकरण के अध्यक्ष अंटोनी डिसा से आज इजराइल के काउन्सुलेट जनरल याकोब फिनकेलस्टेन ने मुलाकात की| इस मुलाकात जनरल याकोब ने डिसा से शहरी नियोजन, जल संरक्षण, धरोहर संरक्षण और नगर नियोजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आपसी सहयोग संबंधी चर्चा की| इसके साथ ही याकूब ने प्रकृति से भरपूर राजधानी भोपाल की खूबसू��त लोकेशन का दौरा किया और भोपाल की ख़ूबसूरती को देख खुश हुए|
बता दें कि वर्तमान में रेरा प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत अंटोनी डिसा मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव रहे हैं| इसके अलावा भी वे पूर्व में कई प्रशासनिक पदों पर रहे| रिटायर होने के बाद उन्हें रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया| 1980 बैच के मप्र कैडर के आईएएस अधिकारी रहे डिसा की पहली पदस्थापना 1981 में होशंगाबाद में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हुई थी। इसके बाद वे कई बड़े पदों पर रहे डिसा 1991 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले गए और वहां वन और पर्यावरण मंत्रालय में उप सचिव, मिनिस्ट्री आर टेक्सटाइल्स में संचालक पद पर रहे। वे 1996 में पुन: मध्यप्रदेश लौटे और उन्हें आवास एवं पर्यावरण विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया, बाद में वे हाउसिंग बोर्ड में आयुक्त भी रहे।
![rera-President-antony-disa-meets-the-consulate-General-of-Israel](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/315320191505_0_disak.jpg)
वाटर सप्लाई के लिए होगा इजराइल की तकनीक का उपयोग
इजराइल के काउन्सुलेट जनरल याकोब फिनकेलस्टेन भोपाल प्रवास पर आये हुए हैं| राज्य सरकार पीने के पानी की सप्लाई के प्रोजेक्ट्स में इजराइल की तकनीक का उपयोग करने पर विचार कर रही है| इससे पहले मप्र के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी गुरूवार को उनसे मुलाक़ात की है| प्रदेश के 378 नगरीय निकायों में रोजाना पेयजल आपूर्ति में रिसाइकलिंग और वाटर मैनेजमेंट तथा कंजर्वेशन और वाटर ट्रीटमेंट में इजराइल की तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।