ढाबे वाले ने युवक के सिर पर फोड़ी बियर बॉटल और बोला- पैर पड़ नहीं तो जिन्दा गाड़ दूंगा

Published on -

भोपाल। आज तड़के करीब तीन बजे खजूरी सड़क थाना इलाके में स्थित चौहान ढाबा के संचालक ने एक ग्राहक को नशे में धुत होकर बेरहमी से धुन दिया। आरोपी ने उसके सिर में बियर की बॉटल मार दी। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। फरियादी का आरोप है कि आरोपी ने जबरिया उसे पीटा और पांव पढऩे का दबाव बनाया। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी ढाबा संचालक खजूरी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। बीती तीस मार्च को उसकी जिला बदर खत्म हुई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

टीआई उपेंद्र भाटी के अनुसार फरियादी प्रीतम मालवीय ग्राम बोराड़ी कला दौराहा मजदूरी कार्य करता है। उसने बताया कि आज तड़के वह ढाबे पर रूका था। जहां खाने के संबंध में वेटर से बातचीत कर रहा था। काउंटर पर ढाबा संचालक प्रीतम चौहान बैठा हुआ था। बातचीत के दौरान वह उठकर आया और बोला की क्या बहस कर रहा है। इस समय आरोपी नशे में धुत था। उसने कहा की मेरे ढाबे में बहस करने वालों का तुझे अंजाम नहीं मालूम, इसके बाद में आरोपी ने चांटा मारा और पांव पढऩे के लिए दबाव बनाने लगा। फरियादी ने जब पांव पढऩे से इनकार किया तो आरोपी ने उसे कांच की बॉटल सिर में मार दी। इसके बाद भी आरोपी पांव पढऩे की जिद पर अड़ा रहा और बोला की बात नहीं मानी तो जिंदा गाड़ दूंगा। वहीं सिर में कांच लगने से फरियादी को गंभीर चोट आई हैं। फरियादी ने पुलिस को  बताया कि आरोपी ने उसे जाति से भी अपमानित किया है। पुलिस का कहना है कि घायल हालत में फरियादी ने थाने आकर शिकायत की थी। पुलिस ने उसकी शिकायत के बाद में मेडिकल कराया और प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसके बाद में आरोपी ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया। टीआई का कहना है कि आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News