राजस्व विभाग 1 नवंबर से मनाएगा अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजस्व अभिलेखों में दर्ज त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रदेश का राजस्व विभाग एक नया प्रयोग करने जा रहा है। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में बड़ा निर्णय लेते हुए राजस्व विभाग ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार के लिए भूमिस्वामी, किसान या आम नागरिक भी सीधे आवेदन कर सकते हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि कोई भी भूधारक खसरा, खतौनी एवं नक्शा के लिए परेशान न हो।

सब इंस्पेक्टर द्वारा अपहरण की गई युवती को डीजीपी-एसपी कोर्ट में प्रस्तुत करें, हाईकोर्ट का आदेश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।