भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मेहरा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी चुन ली गई है और 16 जनवरी को ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया है। मध्यप्रदेश के जाने-माने चेहरे आरके मेहरा को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। खास बात यह है कि उन्हें निर्विरोध व सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।
यह भी पढ़े.. कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी
झारिया, पठारिया, डेहरिया मेहरगढ़वाल और शाहपुरिया वर्गों की एकमात्र राष्ट्रीय संस्था मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जबलपुर में ऑनलाइन संपन्न हुआ। इसमें सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस समारोह में मध्यप्रदेश के साथ-साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के अलावा संपूर्ण राष्ट्र के सामाजिक बंधु शामिल हुए। कार्यकारिणी में पीडब्ल्यूडी के ईएनसी रह चुके और वर्तमान में योजना आयोग में सलाहकार इंजीनियर आरके मेहरा को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अपनी विनम्रता, सहृदयता, कुशल व्यक्तित्व व कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाने वाले आरके मेहरा समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय हैं।
यह भी पढ़े.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कमलनाथ का एंग्रीमैन अवतार
राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मेहरा ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य भारतीय संस्कृति के अनुरूप वसुधैव कुटुंबकम की भावना को लेकर समाज के हर वर्ग के साथ मेहरा समाज कदम ताल मिलाकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकें, इसके लिए सार्थक प्रयास करना है। मेहरा ने बताया कि मध्य प्रदेश में लगभग 30 लाख मेहरा महासंघ के लोग हैं और देश में यह संख्या लगभग 45 लाख है। बावजूद इसके राजनीतिक प्रतिनिधित्व से समाज अभी तक लगभग वंचित ही रहा है। लेकिन समाज सेवा के क्षेत्र में समाज लगातार काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।