शिवराज के दबाव में कर्जमाफी पर झूठ बोल रहे हैं रोहित चौहान: कांग्रेस

Published on -

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया है कि शिवराज सिंह चौहान के दवाब में उनके भाई रोहित सिंह चौहान कर्जमाफी पर झूठ बोल रहे हैं। कर्जमाफी पर पोल खुलने के बाद जानबूझकर इस तरह की बयानबाजी की जा रही है। 

सलूजा ने बताया कि शिवराजसिंह चौहान स्वीकार कर चुके हैं कि उनके भाई का कर्ज माफ हुआ है और अब शाम को रोहित चौहान कह रहे हैं कि उनके ऊपर कर्ज ही नहीं है। आखिर दोनों में से सच कौन बोल रहा है? 

MP

कर्जमाफी की एक प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसके तहत आवेदन फार्म भरवाये गये। हर आवेदन फार्म के साथ आवेदक के व्यक्तिगत दस्तावेज संलग्न हुये। यदि रोहित चौहान ने आवेदन जमा नहीं किया तो उनका आवेदन फार्म आया कहां से? उसमें संलग्न दस्तावेज कहां से आये? नोडल अधिकारी द्वारा आवेदन फार्म को प्रमाणित कैसे किया गया? खाते में पैसा पहुंचा तब एसएमएस आया होगा, तब उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं ली। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News