इस महीने में होंगी RRB, SSC और IBPS की एक कॉमन परीक्षा, एनआरए ने दी मंज़ूरी

Pratik Chourdia
Published on -
vyapam recruitmemnt

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  बैंक (Bank), एसएससी (SSC) और रेलवे (Railway) की तैयारी कर रहे आवेदनकर्ताओं (candidates) के लिए बड़ी सूचना है। RRB, SSC और IBPS इन सभी परीक्षाओं के पहले चरण के लिए अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ( Common Eligibility Test, CET) का आयोजन होगा।जिसकी अनुमति नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी ( National Recruitment Agency, NRA) ने दे दी है।

कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Union Minister Dr Jitendra Singh) ने लोकसभा में लिखित तौर पर कहा था कि ऐसी उम्मीद है कि NRA सितंबर 2021से CET का आयोजन शुरू कर देगा। उन्होंने ये जानकारी भी दी थी कि NRA आवेदनकर्ताओं के लिए केवल कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का ही आयोजन करेगा। CET में पास होने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन, सम्बंधित आयोग जैसे SSC, RRB और IBPS द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षा के आधार पर ही होगा।

Continue Reading

About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News