सागर ग्रुप ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 51 लाख रुपए

भोपाल|दिनेश यादव| कोरोना से बचाव कार्यों के लिए सागर ग्रुप भोपाल के संस्थापक व चेयरमैंन सुधीर कुमार अग्रवाल और मैंनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने सागर ग्रुप व कार्यरत कर्मचारियो के योगदान को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जनसहयोग स्वरूप 51 लाख रुपए का चैक भेंट किया।
उल्लेखनीय है की सागर ग्रुप लॉक डाउन अवधि के दौरान समुदायो की मदद के लिए आगे आया है और प्रति दिन 2000 भोजन पैकेट को तैयार कर जरूरतमंदों तक भी पहुचा रहा है। आपको बता दे सागर ग्रुप प्रदेश मे शिक्षा के क्षेत्र मे सागर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तहत सागर पब्लिक स्कूल, सिस्टेक कॉलेज और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड के सागर यार्न्स व बुना हुआ कपड़ा; उत्पादन के क्षेत्र मे सागर न्यूट्रीमेंटस के सागर राईस और रियल एस्टेट के क्षेत्र मे भी अग्रवाल बिल्डर्स व सीएसआर आर्म अभय सागर फाऊंडेशन के जरिये प्रदेश के दो लाख से ज्यादा परिवारो से जुड़ा हुआ है। सागर ग्रुप द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए गए 51 लाख पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप का आभार जताया इस दौरान
सीएम चौहान ने अन्य संस्थाओं औद्योगिक प्रतिष्ठानों और समर्थ वर्ग से अपील की है कि वे इस आपदा से बचाव के प्रयासों में अपना आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें।साथ ही सीएम रिलीफ फंड के भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 10078152483 (IFSC कोड SBIN0001056) में भी सहायता राशि दी जा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News