भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) के पार्टी जाए भाड़ में वाले बयान के बाद कांग्रेस (Congress) को बीजेपी (BJP) को घेरने का मौक़ा मिल गया है| कभी कांग्रेस सरकार में मंत्री रही इमरती देवी ने हालाँकि अपने बयान पर सफाई दी है कि उन्होंने यह बात बीजेपी के लिए नहीं कही थी| लेकिन कांग्रेस नेता लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थकों को भाजपा में लाने के पार्टी के फैसले पर हमला बोल रही है|
अब इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Sajjan Verma) ने बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा नड्डा जी जिन सिंधिया को आपने महान समझकर पार्टी में लिया है। उनके और उनके अनुयायियों के बयान से आपकी पार्टी 28 विधानसभा चुनाव में भाड़ में ही जाएगी।
कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा यह बात शिवराज से लेकर जेपी नड्डा तक को समझ लेना चाहिए कि जिस ज्योतिरादित्य सिंधिया को आपने बड़ा महान समझकर अपनी पार्टी में लिया है। उनके बयानों को एक बार नजर उठाकर देख लीजिए। वे कह रहे हैं कि यह चुनाव भाजपा का नहीं, यह ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव है।
सज्जन वर्मा ने कहा सिंधिया की अनुयायी इमरती देवी ने कहा कि पार्टी जाय भाड़ में, तो भाजपा वाले तुम समझ लो कि कांग्रेस से आयातित किए हुए लोगों की भावना क्या है। भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने जी तोड़ मेहनत की यह हम जानते हैं, लेकिन उस जी तोड़ मेहनत पर किस तरह सिंधिया और इमरती देवी पानी फेर रहे हैं। वे कह रहे हैं पार्टी भाड़ में जाए, ताे इस 28 सीटों के उपचुनाव में पार्टी भाड़ में ही जाएगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- देख लो भाजपा के कार्यकर्ताओं, जिस पार्टी को इतना सींचा है, उसकी कितनी बेइज्जती करवाओगे। ये गद्दार अपनी मां जैसी पार्टी के नहीं हुए तो भाजपा के क्या होंगे??
देख लो भाजपा के कार्यकर्ताओं, जिस पार्टी को इतना सींचा है, उसकी कितनी बेइज्जती करवाओगे।।
ये गद्दार अपनी मां जैसी पार्टी के नहीं हुए तो भाजपा के क्या होंगे??@OfficeOfKNath @INCMP @IYCMadhya @BJP4MP pic.twitter.com/M4YZwYKl8F
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) October 24, 2020