भोपाल| लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के ‘चौकीदार ही चोर है’ के आरोप के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान की जबरदस्त चर्चा हो रही है| पीएम मोदी ने ट्विटर पर नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया, जिसके बाद अब इस अभियान में गजब की तेजी आई है| इस अभियान के तहत बीजेपी के सभी दिग्गजों ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है और अब भाजपा नेता ‘चौकीदार’ बन गए हैं| सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इस अभियान की चर्चा है| सभी अपने अपने नजरिये से इसको देख रहे हैं, वहीं कांग्रेस अब भी ‘चौकीदार चोर है’ को लेकर भाजपा और मोदी पर तंज कस रही है| चुनावी माहौल में ‘चौकीदार’ की जबरदस्त गूँज है| इसी मुद्दे पर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र शर्मा ने अलग ही अंदाज में व्यंग्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट किया है|
चौकीदारनामा (हमका माफी दई दे)…
“नेता से उसकी प्रेयसी बोली
अब तो तू चौकीदार है , दिल कैसे चुरायेगा”
“मेरी जीवन में प्रेम की सरिता कौन बहायेगा
करता रहना चौकीदारी, दिल कोई और ले जायेगा”
“जागते रहो जागते रहो कहते, तेरा जीवन जाएगा
कुटिल मुस्कान ला प्रेमी प्रेमिका से बोला”
“अरे इन छोटी-छोटी बातों पर तेरा दिल क्यों डोला
ये तो नाम का नारा है हकीकत कुछ और है”
“पगली तुझे नहीं पता चौकीदार भी चोर है
पगली तुझे नहीं पता चौकीदार भी चोर है”