स्कूल बंद हैं तो क्या, जानिए कैसे रेडियो के ज़रिए पढ़ेंगे बच्चे

भोपाल. कोरोना महामारी के चलते बच्चों के स्कूल कई दिनों से बंद है. संक्रमण के खतरे के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में बच्चों की घर बैठे पढ़ाई के लिए मध्य प्रदेश में रेडियो स्कूल कार्यक्रम की शुरूआत की गई है.

कार्यक्रम की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेडियो के ज़रिए स्कूली बच्चों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों को महाभारत की कहानी सुनाते हुए कहा कि जिस प्रकार लक्ष्य के प्रति समर्पित अर्जुन का ध्यान केवल चिड़िया की आंख पर था, उसी प्रकार उज्जवल भविष्य के लिए विद्यार्थी की निगाहें भी लक्ष्य पर ही केन्द्रित होनी चाहिए.


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News