मध्य प्रदेश के स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, 6 से भरे जाएंगे आवेदन

Published on -
MP Teacher Recruitment

भोपाल।  प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में इस साल शिक्षकों की भर्ती हो जाएगी। मिडिल और हाईस्कूल पात्रता परीक्षा के बाद प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी से २० जनवरी तक भरे जाएंगे। भरे हुए परीक्षा आवेदनों में 25 जनवरी तक परीक्षार्थी सुधार कर सकेंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं में ५० फीसदी अंकों के साथ चार वर्ष की बीएलईडी डिग्री, डीएड स्पेशल, दो वर्ष का बीटीएस या स्पेशल बीटीएस एग्जाम पास होना जरूरी है। इस परीक्षा में 21 से 40 साल तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। परीक्षा की तारीख पीईबी द्वारा बाद में जारी की जाएगी। 

गौरतलब है कि इससे पहले सरकारी स्कूलों के करीब २० हजार खली पदों के लिए पात्रता परीक्षा हो चुकी है। पात्रता परीक्षा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए नियम पुस्तिका 6 जनवरी को पीईबी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News