केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर होगी सरकारी स्कूलों की सुरक्षा

-Security-of-government-schools-will-be-on-the-lines-of-central-schools

भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय विद्यालयों की तरह पुख्ता होने जा रही है। इसके लिए स्कूलों को बाउंड्रीवाल से लैस किया जाएगा। साथ ही चौकीदारों की तैनाती की जाएगी। स्कूलों में बच्चों के अपहरण और अन्य तरह की आपराधिक घटनाओं के चलते केंद्र सरकार जल्द ही स्कूलों की सुरक्षा को लेकर एक योजना लांच करने जा रही है। इसके लिए राज्यों को तैयार रहने को कहा है। 

अब पढ़ाई-लिखाई के साथ सरकारी स्कूलों में अब सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिलेंगे। सरकार ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक इस योजना में फिलहाल देश भर के सभी सरकारी स्कूलों को शामिल किया गया है। शुरूआत उन स्कूलों से होगी, जहां अभी सुरक्षा लिहाज से बाउंड्रीवाल तक नहीं है। ऐसे में पहली खेप में ऐसे सभी स्कूलों को सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवाल बनायी जाएंगी। स्कूली शिक्षा को मजबूती देने के लिए शुरू की गई समग्र शिक्षा के तहत ऐसे स्कूलों को वित्तीय मदद देने की तैयारी है। इस बीच राज्यों से इसे लेकर जानकारी मांगी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News