शराब कारोबारी के यहां नौकर ने साफ किया 15 लाख का माल, फरार

भोपाल। भाई की मौत के बाद उनके घर गए शराब कारोबारी को नौकर ने 15.80 लाख रूपए की चपत लगा दी। शातिर नौकर ने मालिक की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए घर में रखी करीब 14 लाख रूपए की नकदी और पौने दो लाख रूपए के जेवरात चोरी कर लिए। वारदात का खुलासा तब जुआ जब कारोबारी घर लौटे। उनकी शिकायत पर बागसेविनया पुलिस ने नौकर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक ए-48, अलकापुरी में रहने वाले मयंक चावला शराब कारोबारी हैं। दो दिन पहले उनके भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। भाई की मौत की खबर लगते ही वह अपने नौकर सोनू लोधी को छोड़कर परिवार के साथ भाई के घर चले गए थे। कल देर शाम को जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि नौकर गायब है। साथ अलमारी में देखने पर पाया कि उसमें रखे 14 लाख रुपए और जेवरात गायब हैं। जिसकी कीमत करीब 15.80 लाख रुपए है। दुकान और उससे जुड़े लोगों के पास उसकी तलाशी गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाद में थाने पहुंचे शराब कारोबारी ने आरोपी नौकर पर केस दर्ज कराया। पुलिस नौकर की तलाश में जुटी है। जानकारी के आधार पर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक हुई पड़ताल में सामने आया कि आरोपी नौकरी ने अलमारी को तोड़ा नहीं, बल्कि उसे चॉबी से खोला था। अब उसके पास चॉबी कहां से आई, इसको लेकर पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस का अनुमान है कि नकली चॉबी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस उससे जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News