BHOPAL NEWS : श्योपुर जिले के ग्राम पंचायत टर्राकलां के कोलू का सहराना गांव में कुपोषण के कारण तीन बच्चों की मृत्यु होने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चें कमजोर थे और कई बच्चें उनकी आयु के अनुपात के लिहाज से काफी छोटे दिखते थे। वही अभी भी इलाके में कई बच्चे कुपोषण पीड़ित गंभीर हालत में है।
सरकार के तमाम प्रयास फिर खाली हाथ
श्योपुर में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहाँ कई बच्चे कुपोषण का शिकार बनें और उनकी जान चली गई, बच्चों की मौत के मामलें सामने आने के बाद सरकार ने यहाँ लगातार जमीनी स्तर पर काम करने का दावा किया लेकिन सच सामने है कि यहाँ भी अभी कुपोषण से बच्चों की मौत हो रही है।
आयोग का नोटिस जारी
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उज्जैन से मामले की जांच कराकर मृतकों के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।