भोपाल।
लोकसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है।राजनैतिक दल एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। शिवराज ने राहुल गांधी के ‘मेड इन चित्रकूट’ के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा ‘मेड इन चित्रकूट, मेड इन उज्जैन’ बोलते रह गए लेकिन ‘मेड इन अमेठी’ पर हमेशा चुप रहे।लेकिन पीएम मोदी ने उनकी मंशा जानी और उनके सपने को पूरा किया। शिवराज के इस ट्वीटवार के बाद कांग्रेस हमलावर हो चली है और जमकर पलटवार कर रही है।
दरअसल, रविवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी दौरे पर थे। यहां उन्होंने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए इंडो-रूस की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। एके-203 दुनिया की सबसे मशहूर असॉल्ट राइफल एके-47 का अपडेटेड वर्जन है, जो कि जल्द शुरु होने वाला है।इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था- वह घूम-घूम कर मेड इन उज्जैन, मेड इन इंदौर और मेड इन जयपुर कहते हैं, लेकिन यह मोदी है, जिसने ‘मेड इन अमेठी’ को सच कर दिखाया है। पीएम मोदी ने कहा कि 1,500 लोगों को फैक्ट्री में रोजगार का वादा किया था, लेकिन अमेठी के लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए सिर्फ 200 लोगों को रोजगार दिया गया। इस पर शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि ‘राहुल बाबा ‘मेड इन चित्रकूट, मेड इन उज्जैन’ बोलते रह गए लेकिन ‘मेड इन अमेठी’ पर हमेशा चुप रहे। चलो! आख़िर हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल जी की मंशा जानी और उनका ‘मेड इन अमेठी’ का सपना साकार कर ही दिया…उन्हें भी इसके लिए मोदी सरकार बनने की राह देखनी पड़ी।’
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के एक ट्वीट पर यह रिप्लाई किया है। पीएमओ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट में पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया कि ‘आज मैं एक और बहुत महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा अमेठी की नई पहचान, नई शान से जुड़ी है। अब कोरबा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक, AK-203, बनाया जाएगा। ये रायफलें रूस और भारत का एक संयुक्त एवेंचर से मिलकर बनाएगा। पीएम के इस ट्वीट पर शिवराज ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।