Shivraj Gifts for MP Beneficiaries : नववर्ष की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश वासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। सीएम शिवराज ने आज कैबिनेट मीटिंग से पूर्व इसकी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 4 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना की शुरुआत की जाएगी। साथ ही हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र प्रदान किया जाएगा। टीकमगढ़ जिले में गरीबों को सरकार भूखंड उपलब्ध कराएगी।
आज कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि नए साल पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नई सौगात देने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना का कल टीकमगढ़ में शुभारंभ किया जाएगा। गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे। वही सीएम शिवराज ने कहा कि कल का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
10500 लोगों को 120 करोड़ की लागत से वितरित किए जाएंगे भूखंड
सीएम शिवराज ने बताया कि टीकमगढ़ में लोगों को रहने की जगह नहीं है। ऐसे में इस योजना को लागू करने की कल्पना की गई थी। जिसमें लोगों के पास अपना भूखंड हो। सीएम शिवराज ने कहा कि कल टीकमगढ़ जिले में 10500 लोगों को 120 करोड़ की लागत से भूखंड वितरित किए जाएंगे। भूखंड पति पत्नी के नाम पर होगा। इसके लिए कोई प्रीमियम नहीं लगेगी। गरीबों को उपलब्ध होने वाले इस भूखंड का मॉडल सहित 600 वर्ग फुट और स्थानुसार रहेगा। इसके साथ ही टीकमगढ़ जिले से इसकी शुरुआत के साथ सभी जिले में इस योजना को लागू किया जाएगा।
50000 भू अधिकार पत्र प्रदान करने की तैयारी
दरअसल इससे पहले 25 दिसंबर को सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के माध्यम से कहा था कि 50000 भू अधिकार पत्र प्रदान करने की तैयारी की जाएगी। टीकमगढ़ में 10,000 से अधिक हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए जाएंगे। वही टीकमगढ़ जिले में कार्यक्रम का आयोजन बगाज माता मंदिर ग्राम सुंदरपुर में होगा।
बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना की भी होगी शुरुआत
इतना ही नहीं सीएम शिवराज की घोषणा के अनुसार टीकमगढ़ जिले के बान सुजारा समूह जल प्रदाय योजना की भी शुरुआत की जाएगी। जिसका लाभ 201 गांव को मिलेगा। कार्यक्रम में सभी गांव के लोग कलश लेकर पहुंचेंगे। वहीं टीकमगढ़ कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए थे।