शिवराज का पलटवार- कमलनाथ को ब्लैकमेल करने सनसनी फैला रहे दिग्विजय

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री (former cheif minister)औऱ कांग्रेस(congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह(digvijay singh) के बीजेपी नेताओं पर खरीद-फरोख्त(horse trading) के आरोपों के बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।दिग्विजय के बयान के बाद बीजेपी(bjp) हमलावर हो चली है।पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhaan) और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव(gopal bhargwa) ने  दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया है।शिवराज ने दिग्विजय पर सीएम कमलनाथ को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए है। शिवराज के बयान के बाद सियासी गर्माई गई है। कांग्रेस जमकर हमले बोल रही है।

आज मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की आदत है कि वे झूठ बोलकर सनसनी फैलाते रहते हैं और उनका ताजा बयान भी उसी का एक अंग है ।शायद वे इसके माध्यम से मुख्यमंत्री को ब्लैकमेल करके कोई काम कराना चाहते होंगे ।उनके दिमाग में क्या चलता है, यह वही जाने। और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। वही गोपाल भार्गव ने कहा कि  दिग्विजय झूठ फैला रहे है। अगर उनके पास कोई सबूत है तो दिखाएं।यह अपने विधायकों को एकजुट रखने की कवायद है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News