MadhyPradesh: शिवराज सरकार ने संविदाकर्मियों की पूरी की मांग, आदेश जारी

भोपाल।
उपचुनाव (by election) से पहले चौथी बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhaan) अपनी घोषणाओं को पूरा करने में जुट गए है। आए दिन शिवराज सरकार (shivraj government) द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे है। अब राज्य सरकार ने  खेल और युवा कल्याण विभाग (Department of Sports and Youth Welfare) में कार्यरत 540 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संविदाकर्मियों (Third and fourth class contract workers) की 90 फ़ीसदी मानदेय की बहु-प्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया है।इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मियों को प्रावधानित नियमित पद का 90 फ़ीसदी मानदेय दिए जाने के लिए घोषणा की थी, लेकिन प्रदेश में राजनैतिक बदलाव के चक्कर में ये वही अटक गई लेकिन अब मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर अमलीजामा पहनाया गया।सरकार के इस फैसले के बाद विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। शासन के इस निर्णय से खेल विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों के मानदेय में करीब 5 से 15 हजार रुपये का इजाफा हुआ है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News