MP में विकासकार्यों के लिए शिवराज सरकार ने जारी की राशि, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
mp BJP legislature party meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।MP में निकाय चुनाव (Urban Body Election) और पंचायत चुनावों (Panchyat Election) से पहले प्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) का विशेष फोकस जनजाति वर्ग पर बना हुआ है। आए दिन पिछड़े वर्ग के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे है।अब  जनजाति कार्य विभाग ने बस्ती विकास योजना में उमरिया, सिंगरौली, जबलपुर जिले में 21 कार्यों के लिये 2 करोड़ 8 लाख रूपये की राशि जारी की है।

Suspended: लापरवाही पड़ी भारी- अधिकारी निलंबित, शिक्षक को शोकॉज नोटिस

खास बात ये है कि इस राशि से MP के इन जिलों के जनजाति क्षेत्रों में पुलिया निर्माण, शाला (School) में बाउंड्री वॉल, सामुदायिक भवन, सीसी रोड़ जैसे विकास के कार्य कराये जायेंगे।वही एमपीटास के अन्तर्गत अब तक लगभग 600 करोड़ रूपये के लाभ हितग्राहियों को सीधे DBT) के माध्यम से वितरित (Transfer) किये हैं। निर्माण एजेंसियों को विकास के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूरा किया जाने के निर्देश दिये गये हैं। यह जानकारी कार्यालय आयुक्त जनजाति विकास ने दी है।

दरअसल, जनजाति कार्य विभाग ने योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं हितग्राहियों को त्वरित लाभ दिलाये जाने के मकसद से विभागीय योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण किया है। इसके तहत जनजाति समुदाय के प्रत्येक सदस्य के लिये एमपीटास पोर्टल जारी किया गया है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीयन(Online profile registration)  प्रारंभ किया गया है।विभाग ने योजनाओं का तुरंत लाभ देने के लिये जून 2018 से जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिये एमपीटास प्रारंभ किया है। हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पेपरलेस मोड में प्रदान किया जा रहा है।

MP Weather Alert: 3 सिस्टम एक्टिव, मप्र के इन संभागों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार

इसमें प्रोफाइल पंजीकरण के अन्तर्गत ही सभी हितग्राहियों के डिजीटल जाति प्रमाण-पत्र (Digital Caste Certificate) बनाये जाने का प्रावधान भी रखा गया है। MP के  जनजाति कार्य विभाग ने अब तक 23 योजनाओं को ऑनलाइन किया है, जिसमें छात्रवृत्ति(Scholarship) , शिष्यवृत्ति, आवास भत्ता, प्रतिभा योजना और आहार अनुदान योजना प्रमुख हैं। विभाग ने इस वर्ष 7 और अन्य योजनाओं को ऑनलाइन किये जाने की योजना बनाई है।

जनजाति वर्ग के प्रोफाइल पंजीकरण अभियान के तहत अब तक 7 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों को पंजीयन किया जा चुका है।MP में विभाग ने योजनाओं के कम्प्यूटरीकरण के लिये आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये विभागीय बजट में 8 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News