MP Transfer : मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, निर्वाचन आयोग ने भी शासन को दिशा निर्देश देने तेज कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद शिवराज सरकार ने इसपर अमल करना शुरू कर दिया है और तीन साल से ज्यादा एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों के आज तबादला आदेश जारी किये हैं।
मप्र शासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के पालन में 23 नगर पालिकाओं में मुख्य नागर पालिका अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये हैं, ये सभी CMO की पदस्थापना को एक ही स्थान पर तीन साल से ज्यादा का समय हो चुका था, राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ मजबूत होने के चलते ये CMO नगर पालिकाओं में लम्बे समय से जमें हुए थे जिन्हें अब निर्वाचन आयोग के आदेश पर एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।
![MP Transfer : निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद शासन का एक्शन, 23 नगर पालिका CMO के तबादले किये](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/07/mpbreaking15618467.jpg)