भोपाल।
पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद मध्य प्रदेश के जबलपुर के CRPF के जवान अश्वनी काछी का पार्थिक शरीर कटनी से जबलपुर के के सिहोरा इलाके के खुडावल ग्राम के लिए रवाना हो चुका है। बस थोड़ी देर में जबलपुर पहुंचेगा जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।वही मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज सुबह जबलपुर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की है कि जबलपुर के शहीद अश्विनी कुमार कोचे की प्रतिमा स्थापित हो, स्मारक बने, फ्लैट दिया जाये और किसी संस्थान का नाम शहीद के नाम पर किया जाये,ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी रख सकें।
शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि शहीद का जीवन तो अमूल्य होता है, लेकिन हमने सरकार में रहते हुए तय किया था कि प्रदेश का कोई लाल शहीद होगा, तो एक करोड़ रुपये सम्मान निधि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, एक मकान, शहीद की प्रतिमा लगाने और किसी संस्थान का शहीद के नाम पर रखने का काम किया जायेगा। अभी सरकार ने 1 करोड़ रुपये और नौकरी देने की घोषणा की है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जबलपुर के शहीद अश्विनी कुमार काछी की प्रतिमा स्थापित हो, स्मारक बने, फ्लैट दिया जाये और किसी संस्थान का नाम शहीद के नाम पर किया जाये,ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी रख सकें।
गौरतलब है कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे, इनमें जबलपुर के मझौली जनपद के खुड़ावल गांव के निवासी अश्विनी कुमार काछी (20) भी शामिल थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अश्विनी कुमार की शहादत को नमन करते हुए शहीद के परिजन को एक करोड़ रुपए की मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक घर देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही आज शनिवार सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ अश्विनी के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया।