शिवराज ने दिखाए सख्त तेवर, दी साफ-सुथरे प्रशासन की हिदायत

भोपाल

जिला प्रशासन (district government) के समस्त अधिकारियों (officers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) में मुख्यमंत्री (chief minister) शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के कड़े तेवर दिखे। शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा कि किसी भी स्तर के अपराधियों को नष्ट कर दिया जाए । इनके साथ किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए । शिवराज ने इसके आगे कहा कि यह भी सुन लिया जाए कि किसी भी विभाग के द्वारा इन लोगों को प्रश्रय नहीं दिया जाए वरना ऐसे लोगों के ऊपर भी जो ऐसे आपराधिक तत्वों को संरक्षण देंगे, कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिवराज ने साफ तौर पर यह भी कहा कि आईजी, कमिश्नर ,कलेक्टर और एसपी का काम है गुड गवर्नेंस जिसमें से एक है बेहतर तरीके से लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करना और दूसरा लोगों को बेहतर सेवाएं देना। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वह मुझे अपराधियों की सूची दें और किसी भी स्तर पर अगर इस बात की खबर आती है कि कोई अधिकारी किसी अपराधी से मिला हुआ है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। शिवराज ने यह भी कहा कि शिकायतें भी आती हैं कि अधिकारियों से अपराधी मिले रहते हैं और नीचे मिलकर खाते पीते रहते हैं। ऐसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News