राजा-महाराजा अब नहीं चलेंगे, जनता समझदार है : शिवराज

shivraj-statement-on-scindia-lose-loksabha-election-mp

भोपाल। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं| नतीजों के बाद भोपाल में शिवराज ने प्रेसवार्ता कर इस जीत को मोदी और राष्ट्रवाद की जीत बताया । वही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। इस चुनाव में राजा महाराज भी चुनाव हार गए, इस पर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा अब राजा महाराजा नहीं चलेंगे, जनता समझदार है| शिवराज ने कहा गुना में सिंधिया की करारी हार पर शिवराज ने कहा कि हमने शिवपुरी और अशोक नगर में सभा की, वहां लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभाओं में लोगो ने आगे रहकर हमसे कहा भाजपा कैंडिडेट अच्छा उतारे हम समर्थन देंगे और लोगों ने भरपूर प्यार दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया में राजा महाराजा वाला घमंड है, वे अपने आप को महाराज बुलवाना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन जनता समझदार है, उन्होंने मन बना लिया कि अब राजा महाराजा नही चलेंगे। लोगों ने गुस्से में कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया है और हमारी जीत हुई।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की जीत पर कहा कि यहां भी जीत जाते अगर थोड़ी मेहनत और हो जाती, 29 सीट पर भाजपा का कब्जा होता।लेकिन जिस अंतर से छिंदवाड़ा में जीत हुई है उस जीत को जीत नहीं कहा जा सकता है।इधर शिवराज ने राजनीति में बाबाओं की एंट्री पर कहा कि ऐसे बाबाओं से देश को बचना होगा। एक बाबा देश को अच्छे से चला रहा है। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को सलाह दी कहा कि जमीन से जुड़ कर चले।


About Author
Avatar

Mp Breaking News