आखिर क्यों भोपाल के न्यू मार्किट के दुकानदारों ने निगम अधिकारी के लिए मांगी भीख

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  राजधानी भोपाल के जाने माने बाजार न्यू मार्केट के दुकानदारों ने शनिवार को भीख मांगी, जिसने भी इन दुकानदारों को भीख मांगते देखा हैरान रह गया और तब और ज्यादा हैरत में पड़ गया जब भीख मांगने का कारण उन्हे पता चला , दरअसल इन दुकानदारों का आरोप है कि न्यू मार्किट में छोटे छोटे दुकानदार जोकि अपने अपने परिवार को पालने के लिए छोटी-छोटी दुकानें लगाते हैं, साज सज्ज की दुकान लगाते है टेबिल रख कर, खिलौने बेचते हैं, मेहंदिया लगाते हैं इत्यादि छोटे-छोटे कार्य करते हैं किंतु नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा निरंतर उन्हें धमकाया जाता है, उनके सामान को कईयों बार सड़क पर फेंक दिया जाता है और साथ ही साथ अब तो कई अधिकारियों के द्वारा यह भी मामला सामने आया है कि छोटे छोटे गरीब दुकानदारों से उनकी दुकान को लगाए रखने के लिए हफ्ता वसूली की जाती है दुकानदारों का कहना है कि  नगर निगम के अधिकारी कमर साकिब का नाम इस वसूली में सबसे ऊपर आता है।

यह भी पढ़े.. Zodiac: ये राशि जोड़े होते हैं परफेक्ट लाइफ पार्टनर, रिश्तों में बनाए रखते हैं सामंजस्य

इस हफ्ता वसूली से परेशान छोटे छोटे व्यापारियों ने शनिवार को अपनी खस्ता हालत को जाहिर करते हुए और कमर साकिब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए न्यू मार्केट के अंदर ही कटोरा लेकर भीख मांगी और नारे लगाए की “कृपया हमें भीख दें ताकि हम नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब को हफ्ता दे सकें तभी हम यहां रोजगार कर सकेंगे कमर साकेत के नाम पर दे दे बाबा भगवान तुम्हारे बच्चे सलामत रखे” इस तरह के नारों को लगा कर क्षेत्र के गरीब छोटे छोटे व्यापारियों ने न्यू मार्केट के अंदर भीख मांगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur