बीवी की बताकर बेच दी सरकारी जमीन, खरीददार लगा रहा अफसरों की चौखट पर दस्तक

Avatar
Published on -
Sold-land-at-the-behest-of-wife

भोपाल। नियतखोरों की कोशिशों को सरकारी अफसर-कर्मचारी कामयाब करने में जुटे हुए हैं। जमीनी हेराफेरी से अनजान औऱ नावाकिफ लोग शातिरों का निशाना बन रहे हैं। चोरी साबित होने के बाद भी पुलिस कुसुरवारों को बचाने में लगी हुई है। ठगी के शिकार हो चुके लोग अफसरों की चौखटों पर चक्कर लगाते थक चुके हैं। उन्हें लग रहा है कि अब इंसाफ के लिए राष्ट्रपति-प्रथानमंत्री की शरण में जाना पड़ेगा।

मामला राजधानी से लगे ग्राम तूमड़ा का है। यहां खसरा नम्बर 26 पर स्थित 0.1600 हेक्टेयर जमीन सरकारी है और नजूल में इसका रिकॉर्ड दर्ज है। जमीनों की कालाबाजारी करने के माहिर मासूम खान ने इस जमीन को अपनी पत्नी नन्हीं बी की बताते हुए शाहजहानाबाद निवासी रिजवान खान को बेच दी। सरकारी कार्यवाही से बेखौफ मासूम ने इसकी रजिस्ट्री और नामांतरण की भी तैयारी कर दी। लेकिन इसी दौरान रजिस्ट्रार दफ्तर ने इस जमीन के सरकारी होने की बात कहकर इसकी रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News