स्पेशल हैंडलूम एक्स-पो गुरुवार से, MP के रेशम शिल्पी बढ़ाएंगे प्रदेश की शान

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बढ़ते रेशम उद्योग (MP Silk Industries) को और बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के रेशम बुनकर (silk weavers) मध्य प्रदेश के उत्पाद लेकर चंडीगढ़ में गुरुवार 10 मार्च से शुरू होने वाले स्पेशल हैंडलूम एक्स-पो (Chandigarh Special Handloom Expo) में शामिल होंगे। एक्स-पो मध्य प्रदेश सिल्क फेडरेशन तथा भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप लगाया जा रहा है।

चंडीगढ़ में आयोजित हो रहे स्पेशल हैंडलूम एक्स-पो में मध्य प्रदेश के रेशम बुनकर अपनी कला और कौशल से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। एक्स-पो में उपलब्ध सामग्री सैलानियों के लिए रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगी। एक्स-पो 10 मार्च से 30 मार्च 2022 तक होगा।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....