MP के तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार 10 मार्च से तीन  दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश ( Jyotiraditya Scindia’s MP tour) आ रहे हैं। इस दौरान वे ग्वालियर और सागर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सिंधिया 10 मार्च को सुबह लगभग 11 बजे गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे।

केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से जारी आधिकारिक दौरा कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) 10 मार्च को दोपहर 12 बजे किशनबाग बहोड़ापुर में 30 बिस्तर के अस्पताल और आगरा-मुम्बई मार्ग से बरागाँव तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद अपरान्ह 3:45 बजे फूलबाग मैदान में पंडित रमेशभाई ओझा की श्रीमद् भागवत कथा सुनने पहुँचेंगे। इस कथा का आयोजन पूर्व मंत्री एवं अटल बिहारी वाजपेयी करा रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....