23 और 24 जनवरी को काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर 

BHOPAL NEWS : स्त्री रोग संबंधी समस्याओं के परामर्श एवं उपचार के लिए 23 एवं 24 जनवरी को भोपाल के सिविल अस्पताल डॉ कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय शिविर में स्त्रियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे माहवारी में होने वाली परेशानी, बच्चेदानी का नीचे आना, निसंतानता , मेनोपॉज, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम इत्यादि का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। शिविर में पैथोलॉजिकल जांच , सोनोग्राफी , कैंसर स्क्रीनिंग के साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए पोषण आहार संबंधी सलाह भी दी जाएगी।
300 बेड की क्षमता के साथ इस अस्पताल में प्रसूति एवं नवजात शिशु के लिए उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं
डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय महिला चिकित्सालय अत्याधुनिक प्रसूति एवं नवजात शिशु जांच व उपचार की सुविधाओं से संपन्न है। यहाँ सुसज्जित मॉड्यूलर ओ टी, पोस्ट ऑपरेटिव केयर, एसएनसीयू,  पैथोलॉजी लैब, प्राइवेट वार्ड आदि उच्च स्तरीय सुविधाएँ  हैं। 300 बेड की क्षमता के साथ इस अस्पताल में प्रसूति एवं नवजात शिशु के लिए उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में सुप्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है।
अस्पताल में एलटीटी, सीटीटी, एलएससीएसटीटी , अंतरा की सुविधा प्रतिदिन
लगभग 16 हज़ार वर्ग मीटर में निर्मित इस अत्याधुनिक चिकित्सालय में जटिल गर्भावस्था प्रकरणों के लिये विशेषज्ञता क्लीनिक , 24×7 सामान्य एवं सीजेरियन प्रसव, जटिल प्रकरणों में प्रबंधन के लिये सर्व-सुविधायुक्त आब्स्ट्रेटिक आईसीयू, परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि सेवाएँ उपलब्ध हैं।अस्पताल में एलटीटी, सीटीटी, एलएससीएसटीटी , अंतरा की सुविधा प्रतिदिन दी जा रही है। गर्भकालीन ए एन सी जांच, ट्रिपल टेस्टिंग, ब्लड, प्रसूता आहार निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
बेहतर सुविधाएं 
विगत दिनों उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं का अवलोकन किया था। उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधाओं को विश्वस्तरीय बताते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया था।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News