रीवा और इन्दौर के बीच इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, यह है समय

mp rail news

भोपाल। अतिरिक्त रेल यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे ने रीवा और इंदौर के बीच स्पेशल ट्रैन चलाने का निर्णय लिया है| 29 जनवरी को रीवा से इन्दौर के बीच गाड़ी संख्या 02182 रीवा-इन्दौर स्पेशल एक्सप्रेस (सिंगल ट्रिप) चलेगी| यह ट्रेन रीवा से बुधवार को 23़ 10 बजे रवाना होगी और गुरूवार को 15़ 35 बजे इंदौर पहुंचेगी।

29 जनवरी को 02182 रीवा-इन्दौर स्पेशल एक्सप्रेस रात 11.10 बजे रीवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का हॉल्ट लेकर यह ट्रेन 9.55 बजे रवाना होकर शााम 3.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उÓजैन, देवास स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी और 2 एस.एल.आर. सहित 14 कोच रहेंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News