ग्वालियर सहित चार रेंज में नये DIG तैनात, चंचल शेखर रीवा जोन के नये आईजी

Published on -

भोपाल। राज्य सरकार ने रविवार को भरतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों के तबादले किये हैं। इस आदेश में दो स्पेशल पुलिस महानिदेशक और पांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी को भी इधर से उधर किया गया है। ग्वालियर और रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक भी बदल दिये गये हैं। राजाबाबू सिंह को ग्वालियर और चंचल शेखर को रीवा जोन का पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है। इसी तरह चार रेंज में नये पुलिस उप महानिरीक्षक तैनात किये गये हैं। एमएस वर्मा को ग्वालियर रेंज से हटाकर खरगौन रेंज भेज दिया गया है। वहीं अवध किशोर पाण्डे को ग्वालियर रेंज का नया डीआईजी पदस्थ किया गया है। इधर अशोक गोयल को डीआईजी चंबल रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गौरव राजपूत को पहले डीआईजी खरगौन रेंज पदस्थ किया गया था, जिसे अब निरस्त कर उन्हें डीआईजी रतलाम रेंज पदस्थ किया गया है। इस फेरबदल में पन्ना जिले के मौजूदा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को भी हटा दिया गया है। उनके स्थान पर अनिल सिंह कुशवाह को पन्ना जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सूची इस प्रकार है।

अधिकारी- वर्तमान पदस्थापना – नई पदस्थापना

अशोक दोहरे – स्पेशल डीजी एसआईएसएफ पीएचक्यू – स्पेशल डीजी सायबर क्राइम पीएचक्यू

संजय राणा – स्पेशल डीजी गुप्तवार्ता पीएचक्यू – स्पेशल डीजी प्रशिक्षण पीएक्यू

श्रीमती अरूणा मोहन राव – एडीजी निजी सुरक्षा एजेंसी पीएचक्यू – एडीजी रेल भोपाल

आरके टण्डन – एडीजी रेल भोपाल – एडीजी अअवि पीएचक्यू

कैलाश मकवाना – एडीजी अअवि पीएचक्यू – एडीजी इंटेलीजेंस पीएचक्यू

डी श्रीनिवास राव – एडीजी ईओडब्ल्यू भोपाल – एडीजी प्रबंध पीएचक्यू

अनिल कुमार – एडीजी शिकायत पीएचक्यू – एडीजी पीएसएआरए एवं एसआईएसएफ पीएचक्यू

राजाबाबू सिंह – आईजी विसबल रेंज जबलपुर – आईजी ग्वालियर जोन ग्वालियर

चंचल शेखर – आईजी कार्मिक पीएचक्यू – आईजी रीवा जोन रीवा

उमेश जोगा – आईजी रीवा जोन रीवा – आईजी विसबल रेंज जबलपुर

अंशुमान यादव – आईजी ग्वालियर जोन ग्वालियर – आईजी पीएचक्यू

अशोक गोयल – डीआईजी महिला अपराध ग्वालियर – डीआईजी चंबल रेंज मुरैना

एमएस वर्मा – डीआईजी ग्वालियर रेंज ग्वालियर – डीआईजी खरगौन रेंज खरगौन

गौरव राजपूत – डीआईजी महिला अपराध इंदौर – डीआईजी खरगौन रेंज को संशोधित कर रतलाम रेंज रतलाम

डॉ. आशीष – डीआईजी विशेष शाखा पीएचक्यू – डीआईजी रतलाम रेंज को निरस्त कर यथावत विशेष शाखा पीएचक्यू

अनिल सिंह कुशवाह – सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर – एसपी पन्ना

विवेक सिंह – एसपी पन्ना – सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर

अवध किशोर पाण्डे – डीआईजी पीटीआरआई पीएचक्यू – डीआईजी ग्वालियर रेंज ग्वालियर


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News