BHOPAL NEWS : लगातार पिछले कुछ दिनों से आन्दोलनरत स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर प्रदेश के हजारो अधिकारी कर्मचारी मैदान में उतरने की तैयारी में है, सरकार की उपेक्षा से नाराज स्वास्थ्य कर्मी बुधवार को प्रदर्शन करेंगे और सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की गुहार लगाएगे, स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ नीलम पार्क में धरना देगा।
पूरे प्रदेशभर से भोपाल में समस्त स्वास्थ्य केडर के हजारों की संख्या में कर्मचारी-अधिकारी जुटेगे, इन्होंने फैसला किया है कि यह नीलम पार्क में एकत्रित होकर पहले प्रदर्शन करेंगे और फिर मुख्यमंत्री निवास की तरफ़ कूच करेंगे, नर्सिंग संवर्ग ,पैरामेडिकल संवर्ग की स्वास्थ्य पंचायत करने की गुहार लगाएंगे। समस्त स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव का कहना है कि संघ ने कई बार चिकित्सा शिक्षा मंत्री जी , और स्वास्थ्य मंत्री , मुख्य सचिव ,अपर मुख्य सचिव ,स्वास्थ्य ,चिकित्सा शिक्षा , मध्यप्रदेश शासन,विभागो को पत्र, ज्ञापन देकर अनेकों बार स्वास्थ्य ,चिकित्सा शिक्षा ,आयुष विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगो का समय सीमा में निराकरण करने पूर्व कई वर्षो से आवेदन निवेदन किया है, लेकिन अब तक मांगो का निराकरण नही किया गया जिससे प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों में दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है,जिसके बाद अब उन्होंने मैदान में उतरने का फैसला लिया है।