भोपाल। दो साल पहले भाजपा की तत्कालीन सरकार ने राशन के साथ बंटने वाली शक्कर पर रोक लगादी थी। लेकिन अब नई सरकार ने इसे दोबारा उपभोक्ताओं को बांटने का फैसला किया है। राधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले के पात्र परिवारों को मार्च महीने में राशन दुकानों में शक्कर बांटी जाएगी।
दरअसल, दो साल पहले भाजपा सरकार ने शक्कर वितरण पर रोक लगा दी थी। कांग्रेस सरकार ने अब फिर से पात्र परिवारों को कार्ड एक किलो शक्कर मिलेगी। इसके लिए राजधानी के करीब सवा चार सौ राशन दुकानों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद राशन दुकानों ने भी शक्कर बांटने की तैयारी शुरू कर दी है।
मार्च के पहले हफ्ते से मिलेगी शक्कर
खाध विभाग के अनुसार मार्च के पहले हफ्ते से शक्कर बंटना शुरू हो जाएगी। शक्कर का आवंटन राशन दुकानों को एक दो दिन में हो जाएगा। राशन दुकानों से शक्कर 19 या फिर 20 रुपए में प्रति किलो मिलेगी। हालांकि, बाजार में शक्कर का मूल्य 36 से 40 रुपए किलो है। जिले लेकर खाद विभाग से राशन दुकानदारों का विवाद भी ल रहा है।