भोपाल। टीला जमालपुरा थाना इलाके में रविवार की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है। जिस पड़ोसी महिला का जिक्र शुभम कुर्रे की जेब में मिले लेटर में था उसका और छात्र के परिवार का पुराना विवाद था। दोनों परिवारों में आए दिन कहासुनी होती थी। हालांकि दोनों ओर से पूर्व में कभी थाने में शिकायत नहीं की गई थी। वहीं टीआई प्यारेलाल चौहान के अनुसार मृतक के पास से मिले लेटर को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स की जांच के लिए भेज दिया गया है। महिला को जांच के दायरे में रखा गया है। जिससे पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शुभम कुर्रे (22) ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने उसकी जेब से थाना प्रभारी के नाम लिखा एक आवेदन बरामद किया था। जिसमें उसने घर के सामने रहने वाली महिला का जिक्र किया था। लेटर में लिखा था कि सामने रहने वाली औरत उसे देखकर गंदी हरकतें करती है। घर में आने वाले महमानों को देखकर भी अश्लील हरकतें करती है। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मुझसे व परिवार वालों से विवाद करती है। हालांकि लेटर में यह साफ नहीं था कि उसी की प्रताडऩा से तंग आकर उसने जान दी है।