सुरेश पचौरी ने सीएम को लिखा पत्र, वैक्सीनेशन के लिए आयु बंधन समाप्त करने की मांग

congress-leader-suresh-pachori-claim--Number-of-Congress-seats-will-increase-in-the-state

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होने लिखा है कि मध्यप्रदेश सरकार मानवधर्म का पालन करे। उन्होने लिखा है कि कोरोना संक्रमण महामारी का रूप ले चुका है और इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही सामने आई है।

सोनिया गांधी की मांग- वैक्सीनेशन के लिए 45 से आयु घटाकर 25 साल करें सरकार

सुरेश पचौरी ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना के संकटकाल में भी केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता इससे निपटने की नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल और दमोह के चुनाव रही है। उन्होने लिखा है कि पहले भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत सरकार को आगाह किया था कि समय रहते ठोस कदम उठाए जाए। उन्होने लिखा है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है, रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी है और सरकार ऐसे में चुनाव करवा रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।